चर्चिल ब्रदर्स ने सुदेवा एफसी को 2-0 से हराकर शीर्ष पर बढ़त मजबूत की

चर्चिल ब्रदर्स ने सुदेवा एफसी को 2-0 से हराकर शीर्ष पर बढ़त मजबूत की

चर्चिल ब्रदर्स ने सुदेवा एफसी को 2-0 से हराकर शीर्ष पर बढ़त मजबूत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 25, 2021 11:20 am IST

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने सोमवार को यहां पदार्पण कर रहे सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर हीरो आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया।

इस जीत की बदौलत चर्चिल ब्रदर्स की टीम ने दूसरे स्थान पर चल रही टीआरएयू एफसी पर चार अंक की बढ़त बना ली है।

मैच में ज्यादातर समय फर्नांडो वारेला की टीम का दबदबा रहा और चर्चिल ब्रदर्स ने पहले हाफ में दो गोल कर बढ़त बना ली थी जो अंत तक कायम रही।

 ⁠

चर्चिल ब्रदर्स के लिये लुका माजसेन ने 19वें मिनट और ब्रायस मिरांडा ने 36वें मिनट में गोल दागे। इससे क्लब ने सत्र की तीसरी जीत हासिल की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में