चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ चर्चिल ब्रदर्स की नजरें लय हासिल करने पर

चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ चर्चिल ब्रदर्स की नजरें लय हासिल करने पर

चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ चर्चिल ब्रदर्स की नजरें लय हासिल करने पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 17, 2021 12:17 pm IST

कल्याणी, 17 फरवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स की टीम आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को जब चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ यहां मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी लय को फिर से हासिल करने की होगी।

चर्चिल ब्रदर्स ने सत्र की शानदार शुरुआत की थी और तालिका में शीर्ष पर थी लेकिन पिछले कुछ मैचों से टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। पिछले तीन मैचों से जीत का इंतजार कर रही चर्चिल ब्रदर्स की टीम सात मैचों में 13 अंक के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है।

टीम के कोच फेर्नांडो वरेला ने कहा, ‘‘ पिछले मैच (रीयल कश्मीर के खिलाफ) के ड्रा होने के बाद भी खिलाड़ियों की सोच सकारात्मक है। हमारे कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम ने शानदार जज्बा दिखाया था।’’

 ⁠

तालिका में नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई सिटी को भी पिछले मैच में खिताब के दावेदार पंजाब एफसी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोच सत्यसागर की टीम इस मैच से शीर्ष छह में जगह बनाने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम शीर्ष छह टीमों में जगह बनाना चाहेंगे। अंक तालिका को देखें तो हम उससे ज्यादा दूर नहीं है। मुझे उम्मीद है कि टीम अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में