सिल्ला ने एटीकेएमबी के खिलाफ नार्थईस्ट युनाइटेड को हार से बचाया

सिल्ला ने एटीकेएमबी के खिलाफ नार्थईस्ट युनाइटेड को हार से बचाया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बाम्बोलिम, छह मार्च (भाषा) सुपर-सब इदरिसा सिल्ला द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शनिवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

मैच का पहला गोल पहले हाफ में हुआ था। यह गोल डेविड विलियम्स ने किया था। मौजूदा चैम्पियन ने तमाम कोशिशों के बाद 93वें मिनट तक लीड को बरकरार रखते हुए जीत की ओर अग्रसर था लेकिन सिल्ला ने लुइस माचादो को एक शानदार क्रास पर गोल करते हुए हाईलैंडर्स को हार से बचा लिया।

अब दोनों टीमें दूसरे चरण के मुकाबले में नौ मार्च को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। एटीकेएमबी ने तीन बार यह खिताब जीता है जबकि हाईलैंडर्स पहली बार फाइनल खेलने के लिए प्रयासरत हैं।

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता