कोको गाफ ने सबालेंका को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता

कोको गाफ ने सबालेंका को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 09:48 PM IST

पेरिस, सात जून (एपी ) अमेरिका की कोको गाफ ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शीर्ष रैंकिंग वाली एरिना सबालेंका को 6 . 7, 6 . 2, 6 . 4 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया ।

दूसरी रैंकिंग वाली गाफ इससे पहले 2023 अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं ।

रोलां गैरो पर 2013 के बाद पहली बार दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की खिलाड़ी के बीच फाइनल खेला गया । बारह साल पहले सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर खिताब जीता था ।

पिछले 30 साल में यह दूसरी बार है जब खिताबी भिड़ंत शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच हुई है ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द