CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल, फाइनल में सिंगापुर को हराकर देश को दिलाया गोल्ड

CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल !Commonwealth Games 2022

CWG 2022:  भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल, फाइनल में सिंगापुर को हराकर देश को दिलाया गोल्ड

Commonwealth Games 2022

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: August 2, 2022 9:12 pm IST

नईदिल्ली। Commonwealth Games 2022 भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने आज फाइनल में सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। पुरुष टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर जीत हासिल की है और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। हरमीत देसाई की जोड़ी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने 2018 के गोल्ड कोस्ट ब्ॅळ में दूसरी बार इस इवेंट का गोल्ड जीता था और अब तीसरी बार भारत ने गोल्ड जीत लिया है।

Read More: खरगोन दंगे का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला आरोपी 

Commonwealth Games 2022 आपको बता दें कि भारत ने शुरुआत से ही अपनी शानदार प्रदर्शन की है। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 11वां मेडल दिलाया। गेम्स में भारत को अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और वह टेबल में छठे नंबर पर कायम है। आपको बता दें कि तीसरे मुकाबले में हरमीत देसाई ने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। हरमीत ने यह मुकाबला 11-8, 11-5 और 11-6 से जीता।

 ⁠

Read More: खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए यह 11वां मेडल और पांचवां गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत की महिला टेबल टेनिस टीम जो कि डिफेंडिंग चैंपियन थी उसे क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के सामने उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।