कांगो के धावक मुलांबा को पेरिस ओलंपिक में डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाया गया

कांगो के धावक मुलांबा को पेरिस ओलंपिक में डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाया गया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 08:18 PM IST

पेरिस, 11 अगस्त (एपी) पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए कांगो के ध्वजवाहकों में से एक फर्राटा धावक डोमिनिक लास्कोनी मुलांबा को एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल का दोषी पाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) ने रविवार को यह जानकारी दी।

आईटीए ने कहा कि 100 मीटर फर्राटा दौड़ में प्रतिस्पर्धा करने वाले मुलांबा ने जो नमूना दिया था उसकी जांच में प्रतिबंधित पदार्थ ‘स्टैनोजोलोल मेटाबोलाइट’ की पुष्टि हुई है

इस 22 साल के एथलीट को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और वह रविवार को समापन समारोह में भाग नहीं ले पायेगा।

पेरिस ओलंपिक में डोपिंग का यह चौथा मामला है।

एपी आनन्द नमिता

नमिता