क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा अटैक से आहत होकर मुख्यालय से हटाई इमरान खान की तस्वीर

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा अटैक से आहत होकर मुख्यालय से हटाई इमरान खान की तस्वीर

  •  
  • Publish Date - February 17, 2019 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

मुंबई। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा अटैक में पाकिस्तान का हाथ होने के कारण अपना गुस्सा मुंबई सीसीआई मुख्यालय में लगी इमरान खान की तस्वीर को कवर करके निकाला है। केट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने शनिवार को अपने एक रेस्त्रां में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को ढंक दिया।

ज्ञात हो कि क्लब ने यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।बता दें कि बीसीसीआई की मान्य इकाई सीसीआई का मुख्यालय मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हैं जहां सीसीआई परिसर में दुनियाभर के कई पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीरें लगी हैं। इनमें 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है।इमरान खान इस मैदान में भारत के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं।