क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी… जानिए

क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी... जानिए

क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी… जानिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: June 27, 2020 4:24 pm IST

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे। हालांकि, उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलैक्स’ रहते हैं। पठान ने शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वह ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं, जिनके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है।’

ये भी पढ़ें: भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का बड़ा बयान, कहा- …भारतीय खिलाड़…

उन्होंने कहा- तब आप कहते हो कि उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी। पठान ने कहा, ‘जब वह भागते थे तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागते थे, जब वह बल्लेबाजी करते थे तो उनके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करते, लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहे होते थे।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: महिला रेसलर का रेप करना चाहता था ये शख्स, अब मांग रहा माफी

पठान ने कहा, ‘इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उन्हें शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है।’ भारत के लिए 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिए वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं।

ये भी पढ़ें: आज ही बना था भारत क्रिकेट का विश्व चैंपियन, विरोधी टीम ने इंटरवल मे…

उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करते थे और वह यह भी कहते थे कि टीम सबसे पहले आती है। मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने जो नतीजे हासिल किए, यह बात आपने उनमें देखी होगी।

ये भी पढ़ें: मुश्किल दौर से गुजर रहे सचिन के डुप्लीकेट बलबीर, पूरे परिवार को हुआ…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com