युजवेंद्र चहल ने कहा- ICC एक नियम और बनाए, छक्का मारने वाला बल्लेबाज खुद उठाकर लाए गेंद | cricketer Yuzvendra Chahal told ICC - Make a rule more, the batsman who hit the six brought the ball himself

युजवेंद्र चहल ने कहा- ICC एक नियम और बनाए, छक्का मारने वाला बल्लेबाज खुद उठाकर लाए गेंद

युजवेंद्र चहल ने कहा- ICC एक नियम और बनाए, छक्का मारने वाला बल्लेबाज खुद उठाकर लाए गेंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 28, 2020/10:54 am IST

खेल। ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी कुछ नए नियमों को लागू करने की सोच रही है। इनमें से एक नियम यह है कि गेंदबाज अब गेंद पर थूक या लार का प्रयोग नहीं करेंगे, बल्कि किसी अन्य पदार्थ (जैसे वैसलीन) का प्रयोग गेंद की चमक बढ़ाने के लिए करेंगे।

Read More News:  सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा

आईसीसी ने कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए इस नियम को लागू करने पर जोर दे रही है। वहीं इस नियम को लेकर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खुश नजर नहीं आ रहे है। उन्होंने इस नियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Read More News: सहायक जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ आयुक्त ने की कार्रवाई

मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि ‘आपको अगर गेंद को ड्रिफ्ट कराना है, स्विंग करना है तो इससे फर्क पड़ेगा। गेंदबाजों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी और बल्लेबाजों को फायदा होगा।’ वहीं आईसीसी को एक और नियम बनाने की सलाह देते हुए चहल ने कहा कि ‘इसमें एक नियम और बना दीजिए को जो बल्लेबाज छक्का मारेगा वो गेंद को भी उठाकर लेकर आएगा। वैसे भी बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने के लिए सोच रहे हैं तो फिर छक्का मारने के बाद गेंद को बल्लेबाज को ही लाना पड़ेगा, तब तक बल्लेबाज गेंद लाएगा हम इतंजार कर लेंगे।’

Read More News: राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते सब कुछ बंद है। इस बीच इस संकट के घड़ी से​ निपटने के बाद अगर टी20 विश्वकप होता है तो आईसीसी ये नियम अपना सकती है। वहीं युजवेंद्र चहल ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि खेल को फिर से पटरी पर आने में समय लग सकता है।

Read More News: जंगल में लकड़ी लेने गए दो ग्रामीणों को हाथी ने कुचला, दोनों की मौत, फैली दहशत