सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा | CM Shivraj will connect with saints through video conferencing Challenges of Kovid-19 and discussion on the subject of Integration

सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा

सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 28, 2020/3:47 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज आज साधु-संतों, सन्यासियों के साथ चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साधु-संतों, नियासियों के साथ चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने जीत ली कोरोना से जंग, ​अस्पताल से हुए डिस्चार्ज,…

सीएम शिवराज कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर स्वामी अवधेशानंदगिरि जी हरिद्वार, स्वामी स्वरूपानंदजी मुंबई, स्वामी परमात्मानंदजी राजकोट, सुश्री निवेदिता भिड़े कन्याकुमारी के अतिरिक्त अन्य संतो से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की आत्महत्या, अस्पताल की पांचवी मंजिल से लगा…

बता दें कि लॉकडाउन में धर्म और कर्मकांड की गतिविधियां भी सीमित हो गई है। मंदिरों और धार्मिक संस्थानों पर ताला लगा हुआ है। संत समाज के उपदेशों का जगत को लाभ नहीं मिल पा रहा है।