ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड कोस्ट। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से भारत की झोली में गोल्ड की बरसात जारी है। पांचवे दिन जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जीतू ने 235.1 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
ये भी पढ़ें- सलमान की रिहाई के जरूरी कागजातों का सोफिया ने किया खुलासा, देखिए क्या हैं ?
India wins two more medals in #shooting as Jitu Rai and Om Prakash Mitharwal bag gold and bronze respectively #CommonwealthGames2018
Read @ANI story | https://t.co/E9uGThPaSW pic.twitter.com/9Ex0ZkVWL3
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2018
इसी मुकाबले में ओम मिथरवाल ने कांस्य पदल पाया है। जीतू राय के गोल्ड के साथ भारत को अब तक 8 गोल्ड मिल चुका है।
Weightlifter #VikasThakur brings yet another medal in the sport, secures bronze with a total lift of 351 kilos. At present, India’s medal tally reads six gold, two silver and three bronze. #CommonwealthGames2018 #CWG2018India
Read @ANI story | https://t.co/xUF3mAac31 pic.twitter.com/DRDbNp4CHt
— ANI Digital (@ani_digital) April 8, 2018
ये भी पढ़ें- गोल्ड कोस्ट में भारत पर बरसा सोना, चौथे दिन 2 गोल्ड सहित 5 मेडल किए अपने नाम
इससे पहले वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने 105 किलो ग्राम वर्ग में सिल्वर जीता था। भारत ने अब तक 8 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 कांस्य के साथ कुल 15 मेडल हासिल कर लिए हैं।
वेब डेस्क, IBC24