बजरंग पुनिया ने डाला भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल

बजरंग पुनिया ने डाला भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल

  •  
  • Publish Date - April 13, 2018 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

आज भारत की झोली में  17वां गोल्ड मेडल  पहलवान बजरंग पूनिया ने डाल दिया है। बजरंग ने  पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की है। आपको बता दें कि बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चैरिग को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से शिकस्त दी. बजरंग ने यह जीत रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता को शिकस्त देकर हासिल की. 

आपको बता दें की बजरंग का यह दूसरा कॉमनवेल्थ पदक है, इससे पहले उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल जीता था.ज्ञात हो की बजरंग के पिता भी कुश्ती पहलवान रहे हैं। बेहद गरीबी की ज़िंदगी से आगे आये बजरंग की लाइफ में काफी उथल पुथल थी है। 24 साल के बजरंग पूनिया ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखे हैं। 

WEB TEAM IBC24