जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को तेलुगु टाइटंस को 33-29 से हरा दिया।
पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने के बाद नीरज नरवाल ने नौ अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।
जबकि आठवें सत्र के लिए विजेता दंबग दिल्ली के लिए सौरभ नांदल और फजल अत्राचली के हाई फाइव ने नीरज का अच्छा साथ दिया।
भाषा नमिता
नमिता