DC vs RCB IPL 2023 : हार का सिलसिला खत्म करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
DC vs RCB IPL 2023 : IPL 2023 में आज 20वां मैच दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली अपने शुरूआती चारों मैच हार चुकी है
नई दिल्ली: DC vs RCB IPL 2023 : IPL 2023 में आज 20वां मैच दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली अपने शुरूआती चारों मैच हार चुकी है और टीम आज अपना पांचवा मैच जीतकर हार का सिलसिला तोड़ने के लिए उतरेगी। आज डबल हेडर में दिल्ली और आरसीबी का मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा। दिल्ली की इस सीजन में शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चारों मैच गंवाने के कारण अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और टीम मैनेजमेंट भी संतुलन बनाने के लिए जूझ रहा है।
वॉर्नर और अक्षर कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
DC vs RCB IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और उपकप्तान अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज अभी तक अपेक्षित खेल नहीं दिखा पाए हैं। वॉर्नर भी अच्छे स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाए हैं, लेकिन अक्षर ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वॉर्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनका 14.83 का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। वह तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं।
पृथ्वी शॉ की अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने कमजोरियां खुलकर सामने आई हैं जिससे उन्हें जल्द से जल्द पार पाना होगा। सरफराज खान की जगह टीम में जगह बनाने वाले मनीष पांडे भी योगदान नहीं दे पा रहे हैं जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में पदार्पण करने वाले यश धुल केवल चार गेंद का सामना करके पवेलियन लौट गए थे।
दिल्ली को दिखाना होगा दम
DC vs RCB IPL 2023 : दिल्ली के पास भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी है जो उसके लिए चिंता का विषय है। दिल्ली हालांकि इस मैच में रोवमैन पावेल की जगह फिल साल्ट को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है जिन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनकी मौजूदगी में वॉर्नर को पारी संवारने का मौका मिल सकता है।
दिल्ली के तेज गेंदबाजों एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माने जाने वाली चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें रन रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव को भी मैच विजेता प्रदर्शन करने की जरूरत है।
जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी RCB
DC vs RCB IPL 2023 : जहां तक आरसीबी का सवाल है तो वह जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा। सीजन की शुरुआत जीत से करने के बाद आरसीबी अगले दोनों मैच हार गया था। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी जैसे खिलाड़ी बल्ले से योगदान दे रहे हैं और वे शनिवार को भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में लौटना भी आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है। मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदू हसारंगा टीम से जुड़ गए हैं और उन्हें गेंदबाजी विभाग मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : SRH से हारी KKR, नीतीश राणा ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स
DC vs RCB IPL 2023 : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ/मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश धुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत/आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज।


Facebook


