Publish Date - April 16, 2025 / 01:59 PM IST,
Updated On - April 16, 2025 / 01:59 PM IST
DC vs RR Dream 11 Prediction | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच मुकाबला,
मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा,
दिल्ली की नज़र वापसी पर, राजस्थान को चाहिए राहत की जीत,
DC vs RR Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मुकाबले में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाईवोल्टेज मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां मेजबान दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
दिल्ली की नज़र वापसी पर, राजस्थान को चाहिए राहत की जीत
DC vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच में कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम घर में वापसी करना चाहेगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है और इस मुकाबले से जीत हासिल कर वापसी की कोशिश करेगी।
DC vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में फॉर्म और घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच “करो या मरो” जैसा हो सकता है। दोनों ही टीमों के पास स्टार प्लेयरों की भरमार है, जो इस मुकाबले को बेहद रोमांचक बना सकती है।
"DC vs RR ड्रीम 11 टीम" कैसे बनाएं और किन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए?
“DC vs RR ड्रीम 11 टीम” बनाते समय कप्तान के तौर पर केएल राहुल और उप-कप्तान के रूप में संजू सैमसन को चुना जा सकता है। टीम में हसरंगा, मिचेल स्टार्क, यशस्वी जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को शामिल करें।
"DC vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन" में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं?
“DC vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन” में दिल्ली के लिए अक्षर पटेल, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी जबकि राजस्थान के लिए संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी उतर सकते हैं।
"DC vs RR मैच लाइव कब और कहां देखें?"
“DC vs RR मैच लाइव” 16 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और JioCinema ऐप पर देखा जा सकता है।
“DC vs RR पिच रिपोर्ट” के अनुसार अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों को मदद करती है, लेकिन बाद के ओवर्स में स्पिनर्स को भी फायदा मिल सकता है।
"DC vs RR कौन जीतेगा?" – क्या है एक्सपर्ट प्रेडिक्शन?
“DC vs RR कौन जीतेगा” इस पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली की टीम घरेलू मैदान और बेहतर फॉर्म की वजह से थोड़ी मज़बूत नज़र आती है, लेकिन राजस्थान की पलटवार क्षमता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।