24 January News Live Update
रायपुर- हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यू टर्न
27 जनवरी तक कार्यकर्ताओं की जारी रहेगी हड़ताल
रायपुर का महापड़ाव आंदोलन होगा खत्म
प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 27 जनवरी तक रहेंगे बंद
कार्यकर्ता घरों से ही आंदोलन रखेंगी जारी
रायपुर । BJP प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान
CM भूपेश के BJP पर दंगे फैलाने के आरोप पर बोले
15 साल BJP सरकार में साम्प्रदायिक सौहार्द रहा
कहीं दंगा नहीं, किसी जाति-धर्म का अपमान नहीं हुआ
देश में बीजेपी सरकार में भी आतंकवादी हमले बंद हो गए
बीजेपी सरकार में UP, गुजरात में दंगे नहीं हो रहे है
केंद्रीय गृह मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात हुई, हमने उन्हें हिमाचल आने का न्योता दिया है। पंजाब के सटे इलाके में जो नार्कोटिक्स की समस्या है उसके समाधान को लेकर भी हमने बात की। गृह मंत्री ने ब्लू प्रिंट देने को कहा है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
विराट कोहली भी लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया की पारी अब लड़खड़ाने लगी है। ईशान किशन के बाद विराट कोहली का विकेट भी गिर गया है। विराट कोहली अपनी पारी में 36 रन बना पाए और कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 36.2 ओवर में 284/4 हो गया है।
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन आउट हो गए हैं। विराट कोहली और ईशान किशन के बीच रनिंग को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और दोनों ही पिच के एक ओर दौड़ पड़े। अंत में ईशान किशन ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया। उन्होंने 17 रन बनाए, भारत का स्कोर 268/3 हो गया है।
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार फिफ्टी बनाया हैं. उन्होंने 41 गेंदों में 50 रन बनायें हैं.
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया हैं. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनायें हैं.
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. महज 10 ओवर में टीम स्कोर पहुंचा 82 रन, रोहित शर्मा 39 (32) शुभमन गिल 41 (29)
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बलबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. महज 8 ओवर में टीम स्कोर पहुंचा 64 रन, रोहित शर्मा 21 (24) शुभमन गिल 41 (24)
दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा की आज कुल लंबित मामलों की संख्या 4.90 करोड़ है। न्याय में देरी का मतलब न्याय से इंकार करना है। मामलों की इस देरी को कम करने का एकमात्र तरीका सरकार और न्यायपालिका का एक साथ आना है। तकनीक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
India vs New Zealand Live Updates 3rd ODI: वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी.
भोपाल। रामभद्राचार्य के राम और राष्ट्र वाले बयान को BJP का समर्थन। रामेश्वर शर्मा का बयान, राम ही राष्ट्र है, राम से ही राष्ट्र है। राम भगवान हमारे इस देश के आधार है। महात्मा गांधी ने जब आज़ादी की लड़ाई का शंखनाद किया था। तब उन्होंने भी रामराज्य लाने की बात कही थी। राम इस देश का शौर्य है रामकथा ही राष्ट्रकथा है। हम नेता जब कहते हैं कि रामराज्य लेकर आएंगे। तो जनता ख़ुद उस पर खड़े होकर ताली बजाती है।
रायपुर। हड़ताल कर रहे जूडा को सीएम का बुलावा। आज शाम जूनियर डॉक्टर मिलेंगे सीएम से। हड़ताल खत्म होने की संभावना। आईएमए और कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ ने की मध्यतता। दोनों की पहल से मुलाकात का मिला वक्त। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर चल रही हड़ताल।
रायपुर। भाजपा जशपुर गढ़ वापस पाने अभियान चलाएगी। मामाले में सीएम भूपेश बघेल का बयान। भाजपा के पास अपना कुछ बचा नहीं। धर्मांतरण, सांप्रदायिकता और दंगा बचा है। भाजयुमो की रैली में पुलिस से मारपीट होती है। ये दंगा फैलाने का काम करते है, इसी में मास्टरी है। इसलिए रासुका का विरोध कर रहे थे। इनके पांव उखड़ गए है, वापसी के लिए छटपटा रहे।
छतरपुर। एसपी सचिन शर्मा ने की एसआईटी गठित। पं. धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने का मामला। एडिशनल एसपी विक्रम परिहार होंगे अध्यक्ष। आईबीसी24 को बताया एसपी सचिन शर्मा ने। 26 लोगों की टीम करेगी मामले की जांच। 2 डीएसपी, 4 टीआई, 6 एसआई होंगे।
अगले 2 घंटों के दौरान रामपुर, एटा, गंजडुंडवारा (उत्तर प्रदेश) और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और हिसार, बरवाला (हरियाणा) के आस-पास के इलाकों में हल्की तीव्रता / रुक-रुक कर बारिश होगी: आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली
Thunderstorms with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Rampur, Etah, Ganjdundwara (Uttar Pradesh) and light intensity/intermittent rain over and adjoining areas of Hissar, Barwala (Haryana) during the next 2 hours: RWFC New Delhi pic.twitter.com/DIVlUrDOV9
— ANI (@ANI) January 24, 2023
रायपुर। धान खरीदी के लिए कांग्रेस को केंद्र का आभार जताना चाहिए। अरुण साव के इस बयान पर सीएम बघेल का पलटवार। मनमोहन सिंह की सरकार में भाजपा ने कितनी बार धन्यवाद दिया था। फिर दूसरों से अपेक्षा कैसे करते हैं। भाजपा की सरकार किसान और खेती विरोधी। भाजपा काल में किसान आत्महत्या कर रहे थे। 4 साल में धान बेचने वाले किसान दोगुने हुए। धान का रकबा भी 21 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31 लाख हुआ।
भोपाल। सीएम के आरोपों पर बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ। बीजेपी का DNA क्या है, पूरा देश जानता है। मप्र की जनता, मप्र के आदिवासी गवाह हैं। मप्र का हर वर्ग परेशान, सरकार को चिंता नहीं। इनका काम कमलनाथ की आलोचना करना। मैं उस घटिया स्तर पर नहीं जाना चाहता।
24 January News Live Update : चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक से एक सनसनखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक घर में परिवार के 4 सदस्यों की लाशें मिलने से हडकंप मच गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार घर के मुखिया डॉक्टर विनोद घर के एक हिस्से में सोफे पर पड़े मिले। उनके पास शराब की बोतल और कुछ इंजेक्शन पड़े थे।
Haryana | Visuals from the spot in Rohtak where a husband-wife and their two children have been found dead. Police and FSL team present on the spot. pic.twitter.com/q6S8NP1TdJ
— ANI (@ANI) January 24, 2023
रायपुर- हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यू टर्न
27 जनवरी तक कार्यकर्ताओं की जारी रहेगी हड़ताल
रायपुर का महापड़ाव आंदोलन होगा खत्म
प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 27 जनवरी तक रहेंगे बंद
कार्यकर्ता घरों से ही आंदोलन रखेंगी जारी
रायपुर । BJP प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान
CM भूपेश के BJP पर दंगे फैलाने के आरोप पर बोले
15 साल BJP सरकार में साम्प्रदायिक सौहार्द रहा
कहीं दंगा नहीं, किसी जाति-धर्म का अपमान नहीं हुआ
देश में बीजेपी सरकार में भी आतंकवादी हमले बंद हो गए
बीजेपी सरकार में UP, गुजरात में दंगे नहीं हो रहे है
केंद्रीय गृह मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात हुई, हमने उन्हें हिमाचल आने का न्योता दिया है। पंजाब के सटे इलाके में जो नार्कोटिक्स की समस्या है उसके समाधान को लेकर भी हमने बात की। गृह मंत्री ने ब्लू प्रिंट देने को कहा है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
विराट कोहली भी लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया की पारी अब लड़खड़ाने लगी है। ईशान किशन के बाद विराट कोहली का विकेट भी गिर गया है। विराट कोहली अपनी पारी में 36 रन बना पाए और कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 36.2 ओवर में 284/4 हो गया है।
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन आउट हो गए हैं। विराट कोहली और ईशान किशन के बीच रनिंग को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और दोनों ही पिच के एक ओर दौड़ पड़े। अंत में ईशान किशन ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया। उन्होंने 17 रन बनाए, भारत का स्कोर 268/3 हो गया है।
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार फिफ्टी बनाया हैं. उन्होंने 41 गेंदों में 50 रन बनायें हैं.
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया हैं. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनायें हैं.
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. महज 10 ओवर में टीम स्कोर पहुंचा 82 रन, रोहित शर्मा 39 (32) शुभमन गिल 41 (29)
INDORE : भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में पहले बलबाजी करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दी हैं. महज 8 ओवर में टीम स्कोर पहुंचा 64 रन, रोहित शर्मा 21 (24) शुभमन गिल 41 (24)
दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा की आज कुल लंबित मामलों की संख्या 4.90 करोड़ है। न्याय में देरी का मतलब न्याय से इंकार करना है। मामलों की इस देरी को कम करने का एकमात्र तरीका सरकार और न्यायपालिका का एक साथ आना है। तकनीक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
India vs New Zealand Live Updates 3rd ODI: वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी.
भोपाल। रामभद्राचार्य के राम और राष्ट्र वाले बयान को BJP का समर्थन। रामेश्वर शर्मा का बयान, राम ही राष्ट्र है, राम से ही राष्ट्र है। राम भगवान हमारे इस देश के आधार है। महात्मा गांधी ने जब आज़ादी की लड़ाई का शंखनाद किया था। तब उन्होंने भी रामराज्य लाने की बात कही थी। राम इस देश का शौर्य है रामकथा ही राष्ट्रकथा है। हम नेता जब कहते हैं कि रामराज्य लेकर आएंगे। तो जनता ख़ुद उस पर खड़े होकर ताली बजाती है।
रायपुर। हड़ताल कर रहे जूडा को सीएम का बुलावा। आज शाम जूनियर डॉक्टर मिलेंगे सीएम से। हड़ताल खत्म होने की संभावना। आईएमए और कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ ने की मध्यतता। दोनों की पहल से मुलाकात का मिला वक्त। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर चल रही हड़ताल।
रायपुर। भाजपा जशपुर गढ़ वापस पाने अभियान चलाएगी। मामाले में सीएम भूपेश बघेल का बयान। भाजपा के पास अपना कुछ बचा नहीं। धर्मांतरण, सांप्रदायिकता और दंगा बचा है। भाजयुमो की रैली में पुलिस से मारपीट होती है। ये दंगा फैलाने का काम करते है, इसी में मास्टरी है। इसलिए रासुका का विरोध कर रहे थे। इनके पांव उखड़ गए है, वापसी के लिए छटपटा रहे।
छतरपुर। एसपी सचिन शर्मा ने की एसआईटी गठित। पं. धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने का मामला। एडिशनल एसपी विक्रम परिहार होंगे अध्यक्ष। आईबीसी24 को बताया एसपी सचिन शर्मा ने। 26 लोगों की टीम करेगी मामले की जांच। 2 डीएसपी, 4 टीआई, 6 एसआई होंगे।
अगले 2 घंटों के दौरान रामपुर, एटा, गंजडुंडवारा (उत्तर प्रदेश) और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और हिसार, बरवाला (हरियाणा) के आस-पास के इलाकों में हल्की तीव्रता / रुक-रुक कर बारिश होगी: आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली
Thunderstorms with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Rampur, Etah, Ganjdundwara (Uttar Pradesh) and light intensity/intermittent rain over and adjoining areas of Hissar, Barwala (Haryana) during the next 2 hours: RWFC New Delhi pic.twitter.com/DIVlUrDOV9
— ANI (@ANI) January 24, 2023
रायपुर। धान खरीदी के लिए कांग्रेस को केंद्र का आभार जताना चाहिए। अरुण साव के इस बयान पर सीएम बघेल का पलटवार। मनमोहन सिंह की सरकार में भाजपा ने कितनी बार धन्यवाद दिया था। फिर दूसरों से अपेक्षा कैसे करते हैं। भाजपा की सरकार किसान और खेती विरोधी। भाजपा काल में किसान आत्महत्या कर रहे थे। 4 साल में धान बेचने वाले किसान दोगुने हुए। धान का रकबा भी 21 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31 लाख हुआ।
भोपाल। सीएम के आरोपों पर बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ। बीजेपी का DNA क्या है, पूरा देश जानता है। मप्र की जनता, मप्र के आदिवासी गवाह हैं। मप्र का हर वर्ग परेशान, सरकार को चिंता नहीं। इनका काम कमलनाथ की आलोचना करना। मैं उस घटिया स्तर पर नहीं जाना चाहता।