भारतीय टीम को लगा एक और बड़ा झटका, चोटिल हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज, बढ़ सकती है मुसीबत

भारतीय टीम को लगा एक और बड़ा झटका, चोटिल हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज! Deepak Chahar Roll Out from Team India due to twisted ankle

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ICC fined India 60 percent of match fee

नयी दिल्ली: Deepak Chahar Roll Out from Team India भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Read More: बिकिनी छोड़ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड बाला ने पहना बुर्का, कहा- अल्लाह के नाम होगी अगली जिंदगी, धोके से आ गई थी इंडस्ट्री में

Deepak Chahar Roll Out from Team India चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी। ’’

Read More: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर सबके सामने किया रोमांस, लड़की ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल और अब… 

अभी टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जायेगा जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। ’’ मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 टीम से जुड़ गये हैं। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 विश्व कप टीम से जुड़ चुके हैं।

Read More: Congress MLA misbehavior in train: महिला के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी की जांच करेगी ये टीम, नेता प्रतिपक्ष ने दिए सख्त निर्देश….जानें पूरी खबर

सूत्र ने कहा, ‘‘मुकेश और चेतन कल टीम के साथ रवाना हुए। वे पर्थ चरण में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। ’’ पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 अभ्यास मैच खेले जायेंगे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक