दीपक हुड्डा के 180 रन से कर्नाटक को हराकर राजस्थान विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

दीपक हुड्डा के 180 रन से कर्नाटक को हराकर राजस्थान विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 10:46 PM IST

राजकोट, 14 दिसंबर ( भाषा ) कप्तान दीपक हुड्डा के शानदार 180 रन की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

हुड्डा ने 128 गेंद की पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाये । राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 38 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

करण लाम्बा ने हुड्डा का बखूबी साथ निभाते हुए 112 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये । राजस्थान ने छठे ओवर में तीन विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 255 रन जोड़े ।

राजस्थान का सामना शनिवार को फाइनल में हरियाणा से होगा । हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है ।

इससे पहले कर्नाटक के लिये अभिनव मनोहर ने 91 और मनोज भ्ंडागे ने 63 रन की पारियां खेली ।

भाषा मोना

मोना