राजकोट, 14 दिसंबर ( भाषा ) कप्तान दीपक हुड्डा के शानदार 180 रन की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
हुड्डा ने 128 गेंद की पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाये । राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 38 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।
करण लाम्बा ने हुड्डा का बखूबी साथ निभाते हुए 112 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये । राजस्थान ने छठे ओवर में तीन विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 255 रन जोड़े ।
राजस्थान का सामना शनिवार को फाइनल में हरियाणा से होगा । हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है ।
इससे पहले कर्नाटक के लिये अभिनव मनोहर ने 91 और मनोज भ्ंडागे ने 63 रन की पारियां खेली ।
भाषा मोना
मोना