दीपिका-हरिंदर ने जीता एशियाई मिश्रित युगल खिताब
दीपिका-हरिंदर ने जीता एशियाई मिश्रित युगल खिताब
हुआंगजोऊ (चीन), 30 जून (भाषा) दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदरपाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां एशियाई स्क्वाश मिश्रित युगल चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत ने अपना अभियान दो पदक के साथ समाप्त किया जिसमें एक अन्य पदक कांस्य के रूप में रहा जो अनहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने हासिल किया। इस भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में इवान युयेन और रशेल अर्नाल्ड की जोड़ी से हार मिली।
इवान और रशेल को हालांकि दीपिका और संधू की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने 11-10, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस भारतीय जोड़ी के लिए फाइनल तक का सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में आयरा अजमान और शफीक कमल की मलेशियाई जोड़ी को हराया और फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान की तैय्यब अस्लम और फैजा जफर की जोड़ी को पराजित किया।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



