राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के राष्ट्रीय ट्रायल की मेजबानी करेगा देहरादून

राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के राष्ट्रीय ट्रायल की मेजबानी करेगा देहरादून

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 05:23 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ग्रुप ‘ए’ निशानेबाजों के लिए चयन ट्रायल तीन और चार का आयोजन 24 से 30 जून 2025 तक देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल निशानेबाजी परिसर में कराने की घोषणा की।

ये चयन ट्रायल्स अगस्त में कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 और वर्ष के अंत में चीन और मिस्र में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम चयन में अहम भूमिका निभाएंगे।

भारत के शीर्ष निशानेबाज अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित विश्व कप के शुरुआती दो चरणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण के साथ कुल 15 पदक जीतने में सफल रहे थे। ये निशानेबाज इस चयन ट्रायल में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।

एनआरएआई के चयन मानदंडों के अनुसार केवल ग्रुप ‘ए’ में शामिल पात्र निशानेबाजों को ही इन ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति होगी।

राष्ट्रीय चयन ट्रायल तीन और चार में सभी ओलंपिक राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को शामिल किया जाएगा और इसमें सीमित संख्या में केवल शीर्ष रैंकिंग वाले निशानेबाज ही भाग लेंगे।

इसमें 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष एवं महिला) और 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष एवं महिला) में 50-50 स्थान, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (पुरुष एवं महिला) में 30-30 स्थान, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) में 20 स्थान और 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल (महिला) में 30 स्थान होंगे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर