दिल्ली हाफ मैराथन ने चैरिटी के लिए चार करोड़ 12 लाख रुपये जुटाए

दिल्ली हाफ मैराथन ने चैरिटी के लिए चार करोड़ 12 लाख रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 09:02 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली हाफ मैराथन (डीएचएम) के आयोजक पिछले महीने प्रतियोगिता के 20वें सत्र के बाद 16 सामाजिक कार्यों के लिए 4.12 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रहे।

दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे साझेदार लक्ष्य के समर्थन से एनजीओ, फंडरेजर, कारपोरेट और धावकों ने अलग-अलग सामाजिक कार्यों के लिए 4.12 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।’’

बयान में दावा किया गया कि दो दशक में डीएचएम चैरिटी के लिए 88 करोड़ रुपये से अधिक जुटा चुका है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता