दिल्ली, कर्नाटक नीदरलैंड के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले की मेजबानी के इच्छुक

दिल्ली, कर्नाटक नीदरलैंड के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले की मेजबानी के इच्छुक

दिल्ली, कर्नाटक नीदरलैंड के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले की मेजबानी के इच्छुक
Modified Date: November 24, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: November 24, 2025 5:24 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारत अगले साल फरवरी में नीदरलैंड के खिलाफ डेविस कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा और यह मुकाबला हार्डकोर्ट पर ही होने की संभावना है क्योंकि दिल्ली और कर्नाटक दोनों ने मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है ।

भारत ने सितंबर में विश्व ग्रुप वन में स्विटजरलैंड को 3 . 1 से हराकर क्वालीफायर में प्रवेश किया । वहीं डच टीम को क्वालीफायर के दूसरे दौर में अर्जेंटीना ने इसी अंतर से मात दी ।

क्वालीफायर का पहला दौर छह या सात फरवरी या सात और आठ फरवरी को होगा । ड्रॉ रविवार की शाम को निकाले गए ।

 ⁠

पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2003 में हुआ था जब नीदरलैंड ने भारत को 5 . 0 से मात दी थी । दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 2 का है ।

नीदरलैंड के सिर्फ तीन खिलाड़ी शीर्ष 100 में हैं जिसमे टालोन ग्रीकस्पूर 25वें नंबर पर है । जेस्पर डि जोंग (76) और बोटिच वान डे जैंडशल्प (77) बाकी दो खिलाड़ी हैं । गाय डेन ओडेन (160) एक और खिलाड़ी है ।

भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल को भारत के अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अगर खेलते हैं और उसी तरह से प्रदर्शन रहता है जैसा स्विटजरलैंड के खिलाफ था तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं ।’’

भारत की अगुवाई 273वीं रैंकिंग वाले सुमित नागल करेंगे जबकि दक्षिणेश्वर सुरेश उदीयमान प्रतिभा है ।

दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के अध्यक्ष राजपाल ने दिल्ली में मेजबानी की इच्छा जताई है ।

उन्होंने कहा ,‘‘हम इसकी मेजबानी के इच्छुक हैं । हम इसकी दावेदारी करेंगे ।’’

कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ के संयुक्त सचिव सुनील यजमान ने कहा ,‘‘ अगर एआईटीए हमे मौका देता है तो हम डेविस कप मुकाबले की मेजबानी करना चाहेंगे ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में