श्रृंखला जीतने के बावजूद हीली की योजना टर्निंग पिच के लिए तैयारी करने पर

श्रृंखला जीतने के बावजूद हीली की योजना टर्निंग पिच के लिए तैयारी करने पर

श्रृंखला जीतने के बावजूद हीली की योजना टर्निंग पिच के लिए तैयारी करने पर
Modified Date: December 31, 2023 / 02:07 pm IST
Published Date: December 31, 2023 2:07 pm IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया महिला टीम ने भले ही दूसरे वनडे में भारत पर तीन रन की करीबी जीत हासिल की हो लेकिन कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि वे स्पिनरों के लिए मददगार पिच के लिए तैयार नहीं थी और तीसरे मैच से पहले उन्हें अपनी योजनाओं पर दोबारा विचार करना होगा।

भारत ने अपनी स्पिनर दीप्ति शर्मा के 10 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट झटकने के प्रदर्शन से लगाम कसी लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम आठ विकेट पर 258 रन बनाने में सफल रही। अगर घरेलू टीम ने सात कैच नहीं छोड़े होते तो चीजें अलग हो सकती थीं।

हीली ने कहा कि अगर तीसरे और अंतिम वनडे में भी टर्निंग पिच होगी तो उन्हें रन बनाने के और विकल्पों पर विचार करना होगा।

 ⁠

हीली ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हम शायद इसके लिए तैयार नहीं थे कि पिच पर कितना टर्न होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच से पहले हमने इसके बारे में बात की थी कि शायद थोड़ा टर्न होगा लेकिन अब इसके बारे में बात करने की जरूरत है कि क्या वे तीसरे मैच में भी इसी तरह की पिच तैयार करेंगे। ’’

हीली ने कहा, ‘‘हमें शायद कुछ और रन बनाने के क्षेत्र देखने होंगे और निश्चित रूप से हमारे आक्रमण के संबंध में भी कि हम इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं। ’’

तीसरा वनडे दो जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में