धवन ने आईपीएल की नयी सनसनी 14 वर्ष के सूर्यवंशी की तारीफ की

धवन ने आईपीएल की नयी सनसनी 14 वर्ष के सूर्यवंशी की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को आईपीएल में 35 गेंद में शतक जमाने वाले 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि इस उम्र में उसका आत्मविश्वास कमाल का है और उसका प्रदर्शन उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा ।

राजस्थान रॉयल्स के सूर्यवंशी आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने । उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा ।

धवन ने इंटर कांटिनेंटल लीजैंड्स चैम्पियनशिप के लांच से इतर कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन है । उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की । बड़ी बात यह है कि वह सिर्फ 14 साल का है और इतनी कम उम्र में उसके भीतर गजब का आत्मविश्वास है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जिस तरह से इतने अनुभवी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, देश को उस पर गर्व है और वह देश के उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा ।’’

धवन ने कश्मीर के पहलगाम पर आतंकवादी हमले की भी निंदा की । उन्होंने कहा ,‘‘ पहलगाम में जो हुआ, उसके लिये मेरे पास शब्द नहीं है । मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे इसका जवाब देने की योजना बना रहे होंगे । हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिये मेरी संवेदनायें है ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता