डिका और राल्टे चमके, रीयल कश्मीर ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

डिका और राल्टे चमके, रीयल कश्मीर ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) दिपांडा डिका और लालरिंडिका राल्टे के चमकदार प्रदर्शन से रीयल कश्मीर ने शुक्रवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता मुकाबले में चेन्नई सिटी एफसी को 2-0 से हराकर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की।

मैच के दौरान गोल के मौके कम ही बने जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे के प्रयासों को विफल किया। लेकिन डिका के 16वें मिनट में किये गये प्रयास से हुए गोल के बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे राल्टे (84वें मिनट) के अंत में किये गये गोल ने रीयल कश्मीर को पूरे अंक दिलाये।

हालांकि मैच के दौरान गेंद पर दबदबा चेन्नई सिटी एफसी का ही था लेकिन रीयल कश्मीर के जवाबी हमलों ने उसे जीत की ओर अग्रसर किया।

भाषा नमिता पंत

पंत