ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के बाकी सत्र के लिये सुब्रत पॉल को टीम से जोड़ा

ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के बाकी सत्र के लिये सुब्रत पॉल को टीम से जोड़ा

ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के बाकी सत्र के लिये सुब्रत पॉल को टीम से जोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: January 26, 2021 9:11 am IST

पणजी, 26 जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एससी ईस्ट बंगाल ने सत्र के बाकी बचे मैचों के लिये स्टार गोलकीपर सुब्रत पॉल के साथ अनुबंध किया है।

ईस्ट बंगाल ने 34 वर्षीय पॉल को हैदराबाद एफसी से ऋण पर लिया है। उन्होंने इससे पहले हैदराबाद की तरफ से छह मैच खेले थे।

पॉल दूसरी बार ईस्ट बंगाल से जुड़े हैं। इससे पहले वह 2008-09 सत्र में ईस्ट बंगाल की तरफ से खेले थे। तब उस टीम ने फेडरेशन कप जीता था।

 ⁠

पॉल ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एससी ईस्ट बंगाल में वापसी करके कितना खुश हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं इस टीम की जर्सी के महत्व को समझता हूं और इसका हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में