आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के आठ विकेट पर 351 रन

आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के आठ विकेट पर 351 रन

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 06:26 PM IST

लाहौर, 22 फरवरी (भाषा) बेन डकेट के 143 गेंद में 165 रन की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मैच में शनिवार को आठ विकेट पर 351 रन बनाये ।

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के आस्ट्रेलिया के फैसले को गलत साबित करते हुए सलामी बल्लेबाज डकेट ने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये ।

जो रूट ने भी 78 गेंद में 68 रन बनाये ।

अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना टूर्नामेंट में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये बेन ड्वारशुइस ने दस ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिये ।एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन को दो दो विकेट मिले ।

भाषा मोना

मोना