इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना

इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

साउथम्पटन, छह सितंबर (भाषा) इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाएगा।

मोर्गन ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर