सीएसए में प्रशासनिक अस्थिरता से इंग्लैंड दौरा खटाई में

सीएसए में प्रशासनिक अस्थिरता से इंग्लैंड दौरा खटाई में

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जोहानिसबर्ग, 14 नवंबर ( भाषा ) देश में क्रिकेट के संचालन के लिये गठित अंतरिम बोर्ड को मान्यता देने से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के इनकार के बाद इंग्लैंड का आगामी दौरा खटाई में पड़ गया है ।

गुरूवार को सीएसए सदस्यों की परिषद ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित अंतरिम बोर्ड को मंजूरी देने से इनकार कर दिया । इससे खफा खेल मंत्री नाथी एमथेथवा ने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मान्यता रद्द करने की धमकी दी ।

अंतरिम बोर्ड के प्रमुख जज जाक याकूब ने मीडिया से कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड बोर्ड क्या सोच रहा है लेकिन अगर शाम तक परिषद ने कोई उचित फैसला नहीं लिया जो इंग्लैंड टीम शायद दौरे पर नहीं आये ।’’

भाषा

मोना

मोना