T20 वर्ल्ड कप में इस अंपायर ने कर दी ऐसे हरकत, अब मिली ये सजा

England umpire Michael Gau banned for six days over alleged bio bubble violation बायो बबल के कथित उल्लंघन पर इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर छह दिन का प्रतिबंध

T20 वर्ल्ड कप में इस अंपायर ने कर दी ऐसे हरकत, अब मिली ये सजा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: November 2, 2021 1:47 am IST

England umpire Michael Gau banned : लंदन, दो नवंबर ( भाषा ) इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर टी20 विश्व कप में बायो बबल के कथित उल्लंघन के कारण छह दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है और वह पृथकवास में हैं ।

पढ़ें- 6 लोगों को नई जिंदगी दे गया 14 साल का धार्मिक, ब्रेन डेड बच्चे का दिल, लिवर, फेफड़ा और आंख किया गया डोनेट 

‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो बबल के उल्लंघन का दोषी पाया ।

 ⁠

पढ़ें- पैसेंजर ट्रेन में जोकर बन 17 यात्रियों को चाकू से वार कर किया घायल.. फिर ट्रेन में लगा दी आग.. लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 

गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताये चले गए थे ।आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने कहा ,‘‘ जैव सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन पृथकवास में रहने को कहा है ।’’

पढ़ें- असम विधानसभा उपचुनाव, सभी 5 सीटों पर राजग को बढ़त

गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरास्मस ने ली ।

पढ़ें- श्रद्धालु अब कार से भी कर सकेंगे कैलाश मानसरोवर की यात्रा..

अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है । छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे ।

 

 

 

 


लेखक के बारे में