पैसेंजर ट्रेन में जोकर बन 17 यात्रियों को चाकू से वार कर किया घायल.. फिर ट्रेन में लगा दी आग.. लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
became a clown in the passenger train, injured 17 passengers with a knife.. then set fire to the train
टोक्यो। रविवार को पैसेंजर ट्रेन में एक शख्स ने कई लोगों को चाकू मार दिया। इसके बाद ट्रेन के डिब्बे में भगदड़ मच गई।
पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा हड़ताल अवधि का मानदेय, दिवाली से पहले भुगतान के निर्देश
जब लोग हमलावर से जान बचाकर भागने लगे तो उसने कंपार्टमेंट में आग लगा दी। ये शख्स बैटमैन के जोकर की ड्रेस में था।
पढ़ें- असम विधानसभा उपचुनाव, सभी 5 सीटों पर राजग को बढ़त
इस घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बारे में अभी यही पता चल पाया है कि उसकी उम्र 20 साल के आसपास है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें- श्रद्धालु अब कार से भी कर सकेंगे कैलाश मानसरोवर की यात्रा..
संदिग्ध ने यात्रियों को चाकू मारने के बाद तेल जैसा तरल पदार्थ डाला और कंपार्टमेंट में आग लगा दी।
पढ़ें- चुड़ैल बनीं शिल्पा शेट्टी, तस्वीर देख निकल जाएंगी चीख.. भूतिया लुक सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो बनाने वाले शुनसुके किमुरा ने एनएचके को बताया कि उन्होंने यात्रियों को भागते हुए देखा और जब उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हुआ है, तो उन्होंने धमाके की आवाज सुनी और धुआं उठता देखा।

Facebook



