दिल्ली के बाद अब इस राज्य में मुफ्त बिजली देंगे केजरीवाल, 2023 के आखिर में होंगे चुनाव

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 05:59 PM IST

Kejriwal in Madhya Pradesh: Bhopal: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद समूचे आम आदमी पार्टी और उनके शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल के हौसले सातवें आसमान पर हैं। वे इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक चुके हैं। केजरीवाल ने साफ कर दिया हैं की वह राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तीनों ही जगहों पर चुनाव लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार खड़ा करेंगे। केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमलावर हैं। वह दोनों पार्टियों पर सरकार बनाकर राज्यों को लूटने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में चुनावी आगाज के लिए अरविन्द केजरीवाल मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं। उन्होंने मंगलवार को भोपाल में कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अब आम आदमी पार्टी विकल्प बनेगी।

अडानी के घर में गूंजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत की हुई सगाई, इस हीरा कारोबारी की बेटी के साथ लेंगे फेरें

जनसभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा की अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी आम आदमी पार्टी से डरते हैं। ये कहते हैं कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए केजरीवाल जिद्दी है। जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए। अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता।

अडानी के घर में गूंजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत की हुई सगाई, इस हीरा कारोबारी की बेटी के साथ लेंगे फेरें

Kejriwal in Madhya Pradesh: केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग एक मौका दो, मध्य प्रदेश में हम फ्री बिजली देंगे। पंजाब में मान साहब शानदार काम कर रहे हैं। अमीर हो या गरीब हो सबका इलाज दिल्ली में मुफ्त में होता है। मध्य प्रदेश के लोगों को मुफ्त इलाज देंगे। हमारी नीयत साफ है मुझे नौकरी देनी आती है। एक मौका देकर देखो। हमारे दो शानदार मंत्री सत्येंद्र और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। केजरीवाल के ऊपर कीचड फेंका जा रहा है। पहले इस देश में धर्म, जाति और जाली गलौज की राजनीति होती थी, हम काम की राजनीति करते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक