Biggest Win in ODI By Runs || Image- IBC24 News File
Biggest Win in ODI By Runs: साउथम्प्टन: इंग्लैंड ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 342 रन से हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला 2-1 से जीती। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट लिए। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने से रोककर अपनी प्रतिष्ठा बचाई।
READ MORE: आर स्मरण, आंद्रे सिद्धार्थ दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम में शामिल
Biggest Win in ODI By Runs: टॉस गंवाकर बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंग्लैंड ने जो रूट (100) और जैकब बेथेल (110) के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20.5 ओवरों में महज 72 रन पर आउट हो गई। आर्चर ने अपने पहले पांच ओवरों में केवल पांच रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने नौ ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 317 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी। दर्जनों टीमें सबसे ज्यादा विकेट (10) से जीत चुकी हैं लेकिन रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
England shatter the record for the biggest win margin by runs in men’s ODIs! pic.twitter.com/aEVfYluIU4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2025