England WorldCup Squad 2023
लन्दन: अंतररष्ट्रीय क्रिकेट जगत के सामने इस साल कई बड़े आयोजन है। (England WorldCup Squad 2023) इनमे सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्वकप का है जो की भारत की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन राष्ट्रीय टीमें अपने खिलाडियों के चोट से परेशान है। बात करें इंग्लैण्ड की तो उन्हें भी बड़ा झटका लगा है। पीठ में ऐंठन के चलते उनके स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय वर्ल्डकप से बाहर हो गए है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक़ विश्व कप शुरू होने से तीन हफ़्ते के अंदर इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने एक नाटकीय परिवर्तन करते हुए अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को अपने 15-सदस्यीय दल से बाहर कर दिया है। अब इस दल में उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक लेंगे। 33 वर्षीय रॉय 2019 में विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे और उन्हें इस वर्ष के संस्करण के लिए शुरुआती 15 सदस्यीय दल में भी रखा गया था। हालांकि यह फ़ैसला इस महीने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध चार मैच की सीरीज़ से पहले लिया गया था।
भारत ने रचा इतिहास साथ ही दर्जनों रिकॉर्ड किये अपने नाम, तस्वीरों में देखें कैसा रहा जीत का सफर
पीठ में ऐंठन के चलते वह इस सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनके विरुद्ध सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका के लिए दूसरे दावेदार डाविड मलान को मौक़ा मिला, और उन्होंने तीन मैचों में 92.33 की औसत से 277 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीता। इसमें लॉर्ड्स में मैच-जिताऊ शतकीय पारी भी शामिल रही। इसके फलस्वरुप अब ऐसा लग रहा है 5 कि अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ विश्व कप के उद्घाटन मुक़ाबले में मलान और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। शुरुआती दल से बाहर रखे गए ब्रूक को टीम के रिज़र्व बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि ब्रूक ने ख़ुद इस सीरीज़ में कुल 68 गेंदों पर केवल 37 रन बनाकर शुरुआती एकादश में स्थान बनाने की दावेदारी पेश करने के मौक़े को गंवा दिया। हालांकि गत वर्ष में वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ साबित हुए हैं, ख़ास कर टेस्ट क्रिकेट में, जहां उन्होंने 62.15 की औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं। साथ ही हंड्रेड में उन्होंने नॉथर्न सुपरचार्जर्स के लिए 41 गेंदों पर शतक भी जड़कर अपना मूल्य दिखाया था।
Our @CricketWorldCup 1⃣5⃣ 😍
Are we excited yet?! 😆#CWC23 | #EnglandCricket pic.twitter.com/u5FOly7rAk
— England Cricket (@englandcricket) September 17, 2023