यूबैंक्स और मोनफिल्स ऑकलैंड क्लासिक के पहले दौर में हारे

यूबैंक्स और मोनफिल्स ऑकलैंड क्लासिक के पहले दौर में हारे

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 03:19 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 03:19 PM IST

ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), आठ जनवरी (एपी) अमेरिका के क्रिस यूबैंक्स और फ्रांस के दिग्गज गेल मोनफिल्स को एटीपी ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में सोमवार को यहां हार का सामना करना पड़ा।

पांचवीं वरीयता प्राप्त यूबैंक्स मांसपेशियों में चोट के बाद बोटिक वैन डेर जैडस्चुल्प की चुनौती से पार नहीं पा सके। उन्होंने मैच के बीच में इलाज के बाद अपना खेल जारी रखा लेकिन 6-7, 2-6 से हार गये।

फ्रांस के 37 साल के मोनफिल्स के खेल पर भी उम्र हावी दिखी। हंगरी के फैबियन मरोज्सन के खिलाफ वह तीन सेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले को 2-6, 7-6, 6-7 से गंवा बैठे।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर