Joginder Sharma retired from all formats of cricket
नयी दिल्ली : Cricketer Syed Haider Ali Passes Away घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सैयद हैदर अली का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। हैदर का निधन शनिवार को प्रयागराज में हुआ, उनके परिवार में दो बेटे सैयद शेर अली और रजा अली हैं।
Read More : ये काम नहीं कराया तो बंद हो जायेगा Yono एकाउंट! PIB Fact Check ने बताई खबर की सच्चाई
Cricketer Syed Haider Ali Passes Away बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैदर अली कभी भारत के लिये नहीं खेल सके। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रजा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से उन्हें छाती में जकड़न हो रही थी। डॉक्टर से जांच के बाद हम घर लौट रहे थे कि अचानक वह गिर गये। उनका शनिवार को दोपहर करीब डेड़ बजे निधन हुआ। ’’
Read More : सरकारी विद्यालय कर रहा अनूठी पहल, छात्रों को प्रेरित करने के लिए अपना रहा ये तरीके
हैदर अली ने 1963-64 सत्र में रेलवे के लिये प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और करीब 25 साल तक टीम के लिये खेले थे। उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 366 विकेट झटके जिसमें उन्होंने तीन बार 10 विकेट और 25 बार पांच विकेट चटकाये।