फाजिला, सौम्या की हैट्रिक से ईस्ट बंगाल ने आईडब्ल्यूएल में सेसा एफए को 9-0 से रौंदा

फाजिला, सौम्या की हैट्रिक से ईस्ट बंगाल ने आईडब्ल्यूएल में सेसा एफए को 9-0 से रौंदा

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:28 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:28 PM IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल) 30 दिसंबर (भाषा) फजिला इक्वापुट के चार और सौम्या गुगुलोथ के तीन गोल की मदद से ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन वूमेन लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां में सेसा फुटबॉल अकादमी को 9-0 से हराकर इस लीग में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

फजिला ने नौवें, 22वें, 25वें और 72वें मिनट में गोल दागे जबकि सौम्या ने छठे, 54वें और 86वें मिनट में गोल किया। सुलंजना राउल (17वें मिनट) और रेस्टी नांजिरी (40वें मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया।

देश की शीर्ष महिला लीग में इस साल जगह बनाने के बाद बाद सेसा एफए की यह राष्ट्रीय लीग (आईडब्ल्यूएल और आईडब्ल्यूएल दो) में सबसे बड़ी हार है।

इस बड़ी जीत के बाद मौजूदा चैंपियन ईस्ट बंगाल की टीम तीन मैचों में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम का शीर्ष पर काबिज नीता एफए (चार मैच में 10 अंक) के खिलाफ मैच अभी बाकी है।

चार मैचों के बाद भी सेसा एफए अपना खाता नहीं खोल पाई है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर