एफसी गोवा ने एटीके मोहन बागान से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे

एफसी गोवा ने एटीके मोहन बागान से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मडगांव, 17 जनवरी (भाषा) एफसी गोवा ने इशान पंडिता के 85वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के अपने 12वें दौर मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से 1-1 से ड्रा खेला।

तीन बार के चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने 75वें मिनट में इदु गार्सिया के फ्री किक पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बना ली लेकिन 80वें मिनट में एलेक्सजेंडर जेसुराज की जगह मैदान पर आए पंडिता ने मैदान पर उतरने के पांच मिनट बाद ही कमाल करते हुए गोवा के लिए गोल कर दिया।

गोवा का यह 12वां और एटीके मोहन बागान का 11वां मैच था। एटीके मोहन बागान सत्र के इस तीसरे ड्रा के बावजूद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज है। उसके खाते में 21 अंक हैं। एफसी गोवा के खाते में 19 अंक हैं जिससे वह तीसरे स्थान पर है। गोवा ने सत्र का अपना चौथा ड्रा खेला है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द