ओडिशा में फीफा समर्थित फुटबॉल अकादमी का उद्घाटन

ओडिशा में फीफा समर्थित फुटबॉल अकादमी का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 10:31 PM IST

भुवनेश्वर, 21 नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सीन वेंगर के साथ मंगलवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ‘एआईएफएफ-फीफा टैलेंट अकादमी’ का उद्घाटन किया।

इस अकादमी में फीफा के द्वारा नियुक्त कोच अंडर-14 वर्ग के देश भर के 50 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दो साल तक प्रशिक्षण देंगे। इसमें से 15 खिलाड़ी ओडिशा के होंगे।

इस मौके पर पटनायक ने कहा, ‘‘ फुटबॉल भारत में युवा पीढ़ी के बीच एक लोकप्रिय खेल है।  भारत में फुटबॉल में बहुत प्रतिभा है और उचित कोचिंग सुविधाओं के साथ हमारी टीम भविष्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम ऐसी अकादमी बनाने के लिए फीफा और एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के साथ साझेदारी करने में सफल रहे। ओडिशा फुटबॉल परियोजनाओं का समर्थन करेगा और भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एआईएफएफ के साथ मिलकर काम करेगा।’’

इस कार्यक्रम में राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा, एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे और ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना उपस्थित थे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर