नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप का आगाज़

नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप का आगाज़

  •  
  • Publish Date - October 6, 2017 / 06:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

फुटबॉल के महाकुंभ फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप का शुभारंभ आज राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा। देश में फुटबॉल का ये सबसे बड़ा आयोजन है। टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित दुनियाभर की 24 दिग्गज टीमें खिताब की होड़ में होंगी। 23 दिन तक चलने वाले अंडर 17 वर्ल्डकप में इन टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. इसके तहत कुल 52 मैच देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे। नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता मैचों की मेजबानी करेंगे।

टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनी

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम की कप्‍तानी मणिपुर के अमरजीत सिंह कियाम कर रहे हैं। भारतीय टीम को ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है। पहले दिन चार मुकाबले होंगे, ग्रुप ए में कोलंबिया का मुकाबला घाना की टीम से और मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिकी टीम से होगा।

युवराज, रैना, जडेजा टी-20 टीम से आउट, नेहरा और कार्तिक इन

ग्रुप बी में न्‍यूजीलैंड की टीम का सामना तुर्की से और पराग्‍वे का मुकाबला माली से होगा। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 25 अक्‍टूबर को होगा जबकि फाइनल मुकाबला 28 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। दिल्ली में होने वाले भारत vs अमेरिका मैच देखने खुद पीएम मोदी भी जाएंगे।