FIFA Virat Kohli Post: फीफा ने रोनाल्डो के साथ बताया कोहली को भी ‘किंग’.. पोस्ट की ये तस्वीर, सचिन को नहीं मिली ये उपलब्धि

विराट कोहली ने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से न केवल क्रिकेट में बल्कि संपूर्ण खेल जगत में अपना नाम अमर कर लिया है। फीफा द्वारा उन्हें रोनाल्डो के साथ 'किंग' की उपाधि देना यह साबित करता है कि वह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि समूचे खेल जगत के लीजेंड बन चुके हैं।

FIFA Virat Kohli Post: फीफा ने रोनाल्डो के साथ बताया कोहली को भी ‘किंग’.. पोस्ट की ये तस्वीर, सचिन को नहीं मिली ये उपलब्धि

FIFA world cup post for Virat Kohli || Image- FIFA World Cup

Modified Date: February 25, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: February 25, 2025 8:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • FIFA ने विराट कोहली को बताया 'किंग', रोनाल्डो संग पोस्ट शेयर कर दी खास उपाधि
  • पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद कोहली को फीफा से सम्मान, फैंस में जबरदस्त उत्साह
  • सचिन को भी नहीं मिला फीफा का ऐसा सम्मान, विराट कोहली का खेल जगत में बढ़ता दबदबा

FIFA world cup post for Virat Kohli : दुबई: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को ‘किंग’ का दर्जा दिया जाता है। उनकी शानदार बल्लेबाजी और दमदार प्रदर्शन ने उन्हें यह खिताब दिलाया है। अब तक कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 82 शतक लगा चुके हैं, जो उन्हें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाला खिलाड़ी बनाता है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई। लेकिन इस जीत के बाद जो हुआ, वह शायद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कभी सोचा भी नहीं होगा।

Read More: आईओए की कार्रवाई के बीच बीएफआई की अंदरूनी कलह सामने आई

बाबर आजम से तुलना, लेकिन कोहली का कद अलग

बाबर आजम को पाकिस्तान में ‘किंग’ कहा जाता है, और उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है। लेकिन क्रिकेट की असली बादशाहत हासिल करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद कोहली को जो सम्मान मिला, वह किसी भी क्रिकेटर के लिए सपना जैसा हो सकता है।

 ⁠

फीफा ने कोहली के लिए साझा की स्पेशल पोस्ट

FIFA world cup post for Virat Kohli : FIFA (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल) ने विराट कोहली के लिए एक खास पोस्ट साझा की, जिसने सभी खेल प्रेमियों को चौंका दिया। यह पोस्ट पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के शतक के बाद आई और इसे खास बनाने वाली बात थी कि इसमें फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी तस्वीर थी। फीफा ने इस पोस्ट के कैप्शन में ‘किंग्स’ लिखा, जो यह दर्शाता है कि खेल जगत के दो महानतम खिलाड़ियों को एक साथ सम्मान दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIFA World Cup (@fifaworldcup)

कोहली खुद हैं रोनाल्डो के बड़े फैन

विराट कोहली कई बार यह स्वीकार कर चुके हैं कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बेहद प्रभावित हैं और उन्हें फॉलो करते हैं। 2022 फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की हार के बाद कोहली ने रोनाल्डो के समर्थन में एक लंबा पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) कहा था।

सचिन को नहीं मिली यह उपलब्धि

FIFA world cup post for Virat Kohli : गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर के करियर में भी ऐसा पल नहीं आया जब उन्हें फीफा जैसे वैश्विक खेल संगठन से इस तरह का सम्मान मिला हो। यह दर्शाता है कि विराट कोहली न केवल क्रिकेट के बादशाह हैं, बल्कि उनका प्रभाव वैश्विक खेल समुदाय में भी महसूस किया जाता है। फीफा द्वारा यह पोस्ट साझा किए जाने के बाद, सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Read Also: भारत की अंडर-20 महिला टीम ने रूस के खिलाफ हार के साथ पिंक यूथ कप अभियान समाप्त किया

विराट कोहली ने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से न केवल क्रिकेट में बल्कि संपूर्ण खेल जगत में अपना नाम अमर कर लिया है। फीफा द्वारा उन्हें रोनाल्डो के साथ ‘किंग’ की उपाधि देना यह साबित करता है कि वह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि समूचे खेल जगत के लीजेंड बन चुके हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown