इन दो दिग्गज क्रिकेटरों की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने की FIR दर्ज

Objectionable comment on Virat and Dhoni's daughter विराट कोहली और धोनी की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

  •  
  • Publish Date - January 16, 2023 / 07:37 PM IST,
    Updated On - January 16, 2023 / 07:37 PM IST

Objectionable comment on Virat and Dhoni's daughter

Objectionable comment on Virat and Dhoni’s daughter: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेटियों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ये कदम दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद की है। मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO कार्रवाई कर रही है।

Objectionable comment on Virat and Dhoni’s daughter: बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों और उनकी पत्नियों को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन टिप्पणियों के धुंधले स्क्रीनशॉट पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।”

Objectionable comment on Virat and Dhoni’s daughter: क्रिकेटरों की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में इस सप्ताह गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग ने सख्ती की। मामले में कार्रवाई में देरी पर DCW Chief स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस भेजा था। जिसके बाद पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआई दर्ज की। इस कार्रवाई के बाद स्वाति मालीवाल एक ट्वीट में लिखा, “विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली गई। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ्तार होंगे और सलाखों के पीछे जाएंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें