श्रीनगर में अगले महीने होगा पहला खेलो इंडिया ‘वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल’

श्रीनगर में अगले महीने होगा पहला खेलो इंडिया ‘वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल’

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 06:48 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) श्रीनगर में 21 से 23 अगस्त तक डल झील पर पहले खेलो इंडिया ‘वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल’ का आयोजन होगा जिसमें देश के 400 से अधिक खिलाड़ी कयाकिंग, केनोइंग, वॉटर स्कीइंग और नौकायन जैसे खेलों में भाग लेंगे ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि खेलो इंडिया मुहिम को विस्तार देने की कवायद में यह फैसला लिया गया है । हाल ही में दीयू में पहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ का आयोजन किया गया था ।

यह फेस्टिवल खेलो इंडिया योजना की खेल प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा विकास पहल के तहत आयोजित किया जायेगा ।

मांडविया ने कहा ,‘‘ यह वॉटर स्पोटर्स को बढावा देने और उनकी लोकप्रियता में इजाफा करने की कवायद में आयोजित किया जा रहा है ।’’

इसमें शिकारा और ड्रैगन बोट रेस का भी आयोजन किया जायेगा । मंत्रालय को 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 से अधिक खिलाड़ियों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है ।

खिलाड़ियों का नामांकन राष्ट्रीय खेल महासंघों द्वारा उनकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या अन्य टूर्नामेंटों के जरिये किया जायेगा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता