पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नईदिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल-बाल बचे हैं, जानकारी के मुताबिक ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ। 57 साल के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ेंः इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया कयासों को विराम, थामा भाजपा का दामन

अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट आई हैं, इसके बाद दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया। अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। इसके अलावा 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 153’ रन रहा है।

ये भी पढ़ेंः सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये श्रीसंत केरल टीम में