पकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर का निधन, टीम में शोक की लहर, टी20 विश्वकप दिलाने में निभाई थी बड़ी भूमिका..

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 09:45 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 09:45 PM IST

Former Pakistani cricketer Ijaz Butt passed away

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष इजाज बट का लाहौर में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। (Former Pakistani cricketer Ijaz Butt passed away) इजाज बट ने 2008 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अध्यक्षता भी की थी और 19के दशक में पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट भी खेला था। 1959 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने पकिस्तान के लिए आठ टेस्ट खेले, जिसमें उनका आखिरी टेस्ट 1962 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ था। गौरतलब है कि वह 2008 से 2011 तक पीसीबी के अध्यक्ष रहे और उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीता।

Fact Check: आपके मोबाइल में भी आता है ‘आयकर रिफंड’ को मंजूरी मिलने का संदेश, तो भूलकर भी न करें ये गलती

 

बट ने 1984 से 1988 तक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-पीसीबी (PCB) के पूर्ववर्ती के सचिव के रूप में भी कार्य किया। अब उनके निधन पर पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष जका अशरफ ने बोर्ड की ओर से इजाज बट को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, (Former Pakistani cricketer Ijaz Butt passed away) “पीसीबी की ओर से, मैं श्री इजाज बट के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें