Fact Check: आपके मोबाइल में भी आता है 'आयकर रिफंड' को मंजूरी मिलने का संदेश, तो भूलकर भी न करें ये गलती - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Fact Check: आपके मोबाइल में भी आता है ‘आयकर रिफंड’ को मंजूरी मिलने का संदेश, तो भूलकर भी न करें ये गलती

:   Modified Date:  August 3, 2023 / 09:34 PM IST, Published Date : August 3, 2023/9:34 pm IST

Fact Check:  रायपुर। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए और उनकी बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर पैसे उड़ा ले जाने के लिए शातिर ठगों द्वारा कई प्रकार के फ्रॉड किए जाते हैं। कई बार लोग उनके इस जालसजी में फंस भी जाते हैं लेकिन अगर कुछ सावधानी रखी जाए तो इससे बचा जा सकता है। एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा जिसमें दावा किया गया है कि प्राप्तकर्ता को ₹15,490 के आयकर रिफंड को मंजूरी दे दी गई है।

PIBFactCheck ने इस दावे को गलत बताया है, यह दावा 𝐅𝐚𝐤𝐞 है। @IncomeTaxIndia ने यह संदेश भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे घोटालों और फ्रॉड को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचे और सावधान रहें।

आपको बात दें कि इस दावे में एक लिंक भी दिया गया है और कहा गया है कि इस लिंक पर क्लिक करके अपने एकाउंट नंबर को जांच लें क्योंकि यह गलत है। ऐसे में जब ठगों के झांसे में आकर बैंकखाता धारक उस लिंक को क्लिक करता है तो उसके एकाउंट का सारा पैसा ठगों के एकाउंट में चला जाता है और वह ठगी का शिकार हो जाता है।

read more: एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना अभिदान

read more:  दिल्ली सरकार विधेयक पास होने पर भड़की AAP और कांग्रेस, जाने किस तरह केंद्र और PM पर हमलावर हुआ विपक्ष..

  • Claim Review: PIB
  • Claimed By: unknown
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Anil Kumar Shukla

Anil Kumar Shukla
Fact Recheck By

Shahnawaz Sadique

Shahnawaz Sadique

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!