पूर्व उप विजेता स्टीफंस चौथे दौर में पहुंची

पूर्व उप विजेता स्टीफंस चौथे दौर में पहुंची

  •  
  • Publish Date - June 5, 2021 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पेरिस, पांच जून (एपी) पूर्व उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने 18वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को 6-3 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया।

मुचोवा ने स्टीफंस की 22 की तुलना में 23 विनर लगाये लेकिन चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने गैर वरीय अमेरिकी की तुलना में 32 अनफोर्स्ड गलतियां की।

स्टीफंस 2018 रोलां गैरां के फाइनल में हार गयी थीं। उन्होंने एक साल पहले अमेरिकी ओपन में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना और बारबरा क्रजेसिकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द