चार मुक्केबाज अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में
चार मुक्केबाज अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में
बैंकॉक, छह अगस्त (भाषा) भारत के चार मुक्केबाज यहां अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए ।
नीरज ने दक्षिण कोरिया के योंगहो बांग को पुरूषों के 75 किलो वर्ग में 5 . 0 से हराया । वहीं पुरूषों के 90 प्लस किलो वर्ग में ईशान कटारिया ने चीन के चेन चेन को मात दी जब तीन दौर के बाद रैफरी ने मुकाबला रोक दिया ।
महिलाओं के 57 किलो वर्ग में यात्री पटेल ने वियतनाम की थि नुंग क्वांड को 5 . 0 से हराया । प्रिया ने 60 किलो वर्ग में उजबेकिस्तान की ओडिनाखोन इसमोइलोवा को हराया ।
रॉकी चौधरी का ईरान के सैम एस्ताकी के खिलाफ मुकाबला दूसरे दौर के बाद रोकना पड़ा क्योंकि उनकी दोनों भौहों के ऊपर कट लग गया था ।
हर्ष (60 किलो ) और मयूर (90 किलो) भी अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए । हर्ष को उजबेकिस्तान के शोहरूह अब्दुमालिकोव ने 5 . 0 से हराया । वहीं मयूर को उजबेकिस्तान के ही शाखजोद पोल्वोनोव ने मात दी । अंकुश को कजाखस्तान के संजार अली बेगालियेव ने 5 . 0 से हराया ।
भावना शर्मा महिलाओं के 48 किलो वर्ग में हार गई जबकि पार्थवी ग्रेवाल ( 60 किलो ), प्रांजल यादव (65 किलो ) और श्रुति (75 किलो ) को भी सेमीफाइनल में हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



