India vs South Africa 4th T20: 6 बार निरीक्षण के बाद भी नहीं हो सका टॉस, भारत और दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह
6 बार निरीक्षण के बाद भी नहीं हो सका टॉस, भारत और दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच हुआ रद्द, Fourth T20 match between India and South Africa has been cancelled
लखनऊ। India vs South Africa 4th T20 घने कोहरे के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला रद्द कर दिया गया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होने वाला यह मैच खराब दृश्यता के कारण रद्द करना पड़ा। कोहरे की वजह से टॉस तक संभव नहीं हो सका।अंपायरों ने हालात का कई बार जायजा लिया और करीब छह बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन रात 9:30 बजे तक दृश्यता में कोई सुधार नहीं हुआ। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंततः मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया गया।
India vs South Africa 4th T20 बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में 51 रन से जीत दर्ज की। वहीं, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई। अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का समापन करने के इरादे से उतरेंगी।

Facebook



