मिर्रा आंद्रीवा को हराकर फ्रेंच वाइल्ड कार्डधारक लोइ बोइसन सेमीफाइनल में

मिर्रा आंद्रीवा को हराकर फ्रेंच वाइल्ड कार्डधारक लोइ बोइसन सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 08:07 PM IST

पेरिस, चार जून (एपी) फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारक लोइ बोइसन ने छठी रैंकिंग वाली मिर्रा आंद्रीवा को 7 . 6, 6 . 3 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

बाईस वर्ष की बोइसन 1989 के बाद अपने पदार्पण ग्रैंडस्लैम में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई । उस समय मोनिका सेलेस और जेनिफर कैप्रियाती ने यह कमाल किया था ।

वह 1999 विम्बलडन में एमेली मोरेस्मो के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा फ्रेंच खिलाड़ी हैं ।

एपी मोना

मोना